Air Force Day 2022: एयरफोर्स डे पर आज दुनिया ने भारतीय वायुसेना की ताकत देखी। इस बार दिल्ली NCR की बजाय चंडीगढ़ में एयरफोर्स डे (Air Force Day Chandigarh) का आयोजन किया गया। हाल ही में वायुसेना में शामिल 'प्रचंड' (prachand helicopter) इस बार एयर शो का हिस्सा बना तो राफेल (Rafale Fighter Jet) , जगुआर (jaguar fighter jet) , सुखोई (30 sukhoi su-30) जैसे फाइटर जेट की दहाड़ भी आसमान में देखने को मिली। इस मौके पर सैनिकों के लिए नई combat uniform भी लॉन्च की गई। ये वर्दी बेहद खास है। हल्की और लचीली होने का साथ ही इसका डिजाइन ऐसा है जिससे दुश्मन को आसानी से चकमा दिया जा सके। वायुसेना चीफ ने इस मौके पर ऐलान किया कि अगले साल से एयरफोर्स में महिला अग्निवीरों की भी भर्ती होगी। इस साल एयरफोर्स में जो 3,000 अग्निवीरों (agniveer) भर्ती हो रहे हैं उनमें एक भी महिला नहीं है। अगले साल होने वाली महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए भी एयरफोर्स अभी से तैयारी में जुटा है ताकि उनके लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके।
#AirForceDay2022 #BharatJodoYatra #AmitShah
Indian Air Force Day 2022, Air Force Day 2022, IAF Day 2022, Indian Air Force new combat uniform, Indian Air Force Foundation Day, IAF 90th Anniversary, Air Force Day Chandigarh, Air Chief Marshal VR Chaudhari, Air Force Day parade, Rajnath Singh, Amit Shah Assam, Vande Bharat Express, Mulayam Singh Yadav news, Arvind Kejriwal, Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़